गुरुग्राम में कैब लुटेरों ने क्राइम ब्रांच के पुलिस कर्मी बनकर कारोबारी से लूटे 3.25 लाख

गुरुग्राम : कैब लुटेरों ने क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी से 3.25 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर शिवाजी नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जिससे की गाड़ी का पता चल सके और उसके बाद अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
नए साल में लुटेरों ने पहली वारदात को अंजाम दिया। इसी के साथ जिले में एक बार फिर से कैब लुटेरे सक्रिय हो गए है।मूलरूप से रेवाड़ी निवासी भीम सेन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार करते है।
शुक्रवार तड़के वह अपने जानकार संजय कुमार और विकास से 3.25 लाख रुपये लेकर राजीव चौक गुरुग्राम उतर गया। राजीव चौक पर ट्रैफिक पुलिस के बूथ के पास दिल्ली के धौला कुंआ जाने के लिए इंतजार कर रहा था। तभी एक कैब आई और उन्होंने धौला कुंआ जाने की आवाज लगाई।